इंस्टाग्राम क्या होता है?

 

इंस्टाग्राम क्या होता है?

इंस्टाग्राम आज के समय में दुनिया भर में लाखों-करोड़ों लोगों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले अन्य सोशल साइट्स जैसे कि फेसबुक,टि्वटर और व्हाट्सएप की तरह  ही एक फोटो और वीडियो शेयरिंग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है यहां पर रोजाना लाखों लोग अपने फोटो और वीडियो को अपने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स के साथ शेयर करते हैंl इंस्टाग्राम अपने यूजर्स को चैटिंग करने वॉइस कॉल करने और वीडियो कॉलिंग जैसी सुविधाएं भी देती हैl इंस्टाग्राम कम समय में बहुत ही ज्यादा पॉपुलर होने वाली एप्लीकेशन हैl

इंस्टाग्राम कैसे इंस्टॉल करें?

इंस्टाग्राम चलाने के लिए सबसे पहले आपको इंस्टाग्राम की आईडी बनानी होगी, इसके लिए नीचे दिए गए  स्टेप्स को फॉलो करें:-

  1. गूगल प्ले स्टोर पर जाइए और  सर्च बॉक्स में इंस्टाग्राम टाइप करें और उसे इंस्टॉल कर लेl

  1. इंस्टॉल होने के बाद ऐप को ओपन कर लेl 

  2. ऐप ओपन होने के बाद आपको वह होम पेज दिखाई देगा जिस पर आपको साइन अप करने को कहा जाएगा 

                                  

  1. इंस्टाग्राम पर मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी से साइन अप किया जा सकता हैl अब आप अपनी ईमेल आईडी,मोबाइल नंबर अपना पूरा नाम, यूजरनेम और पासवर्ड डालकर साइन अप प्रोसेस पूरा करेंl

  

                         

  1. आपका इंस्टाग्राम अकाउंट सफलतापूर्वक बन चुका हैl           

इंस्टाग्राम कैसे चलाते हैं?

चलिए अब हम आपको बताते हैं कि इंस्टाग्राम को कैसे चलाया जाता हैl इंस्टाग्राम के कुछ मुख्य टूल्स इस प्रकार है:- 

  1. होम 

        

  जब आप इंस्टाग्राम को खोलते हैं तो सबसे पहले जो पेज खुलकर आता है उसे होमपेज कहते हैl इस पेज पर आपको दूसरे इंस्टाग्राम यूजर्स द्वारा डाली गई फोटो वीडियो और रील देखने को मिलती हैl

  1. सर्च सेक्शन

दूसरे नंबर पर आता है सर्च सेक्शन जिसमें कि आप किसी भी इंस्टाग्राम यूजर को उसके नाम से और यूजरनेम से सर्च कर सकते होl इसमें हम यूजर के साथ-साथ किसी गाने या फिर इंस्टाग्राम पेज को भी सर्च कर सकते हैंl

 

  1. रील सेक्शन

तीसरे नंबर पर आता है रील सेक्शन जोकि इंस्टाग्राम द्वारा लांच किया गया एक नया फीचर हैl इसमें 30 से लेकर 60 सेकंड तक की वीडियो बनाई जाती हैl कोई भी इंस्टाग्राम यूजर किसी भी गाने का इस्तेमाल करके रील बना सकता हैl 

  1. एक्टिविटी सेक्शन

यह एक ऐसा सेक्शन है जहां पर आपको इंस्टाग्राम की हर एक एक्टिविटी की अपडेट मिल जाती हैl इसमें दूसरे यूजर्स के द्वारा डाला गया पोस्ट, आपकी पोस्ट पर लाइक या कमेंट देख सकते हैंl और साथ ही दूसरों द्वारा भेजी गई फॉलो रिक्वेस्ट और आपकी फॉलो रिक्वेस्ट को किसने एक्सेप्ट किया यह भी देखा जा सकता है

  1. प्रोफाइल सेक्शन

पांचवी नंबर पर आता है प्रोफाइल सेक्शन जिसमें आप अपने द्वारा पोस्ट की गई फोटो वीडियो और रील देख सकते हैंl साथ ही इस सेक्शन में आप अपने फॉलोअर्स व आपने किन लोगों को फॉलो किया है यह भी देख सकते हैंl 

  1. प्लस बटन

इस बटन पर क्लिक करके आप पोस्ट, लाइव, स्टोरी और रील के ऑप्शन देख सकते हैंl 

  • इस बटन को क्लिक करने के बाद आप फोटो व वीडियो अपने अनुसार पोस्ट कर सकते हैंl 

  • इस बटन से आप स्टोरी भी लगा सकते हैl जिस प्रकार दूसरी एप्लीकेशन पर स्टोरी लगाई जाती है उसी प्रकार इंस्टाग्राम पर भी फोटो और वीडियो की स्टोरी लगाई जा सकती हैl 

  • इसमें रील बनाने का ऑप्शन भी मिलता हैl रील इंस्टाग्राम का नया फीचर है जिसमें 30 से 60 सेकंड तक की वीडियो बनाई जाती हैl 

  • इस बटन से हम लाइव ऑप्शन भी देख सकते हैंl लाइव एक ऐसा फीचर है जिसके द्वारा एक इंस्टाग्राम यूजर अपने फॉलोअर्स से ऑनलाइन बातचीत कर सकता हैl 

  1. मैसेज सेक्शन

 सातवें नंबर पर आता है मैसेज सेक्शनl इस सेक्शन के द्वारा आप दूसरे इंस्टाग्राम यूजर को मैसेज, वॉइस कॉल व वीडियो कॉल कर सकते हैंl 

अब यह सब जानने के बाद भी कई इंस्टाग्राम यूज़र के मन में कई सवाल आते है जैसे कि लाइव कैसे आते है, इंस्टाग्राम लाइट कैसे यूज़ करते हैं व विभिन्न प्रकार के सवालl इन सभी सवालों के जवाब नीचे दिए गए हैंl

इंस्टाग्राम पर लाइव कैसे जाते है?

  • इंस्टाग्राम पर लाइव जाने के लिए सबसे पहले आपको अपने प्रोफाइल सेक्शन में जाना होगाl

  • प्रोफाइल सेक्शन में आने के बाद ऊपर की ओर प्लस का आइकन  होगाl 

  • प्लस आइकन को दबाने के बाद लाइक ऑप्शन को क्लिक करेंl

  • लाइव शुरू होने से पहले आपसे एक टाइटल पूछा जाएगा जो कि सभी लाइव देखने वालों को दिखाई देगाl

  • लाइव शुरू होते ही आपकी सभी फॉलोवर्स के पास नोटिफिकेशन चला जाएगाl

  • इंस्टाग्राम लाइव में आपका  कई ऑप्शन मिल जाते हैं जो आप ऊपर 3 बिंदुओं पर क्लिक करके देख  सकते हैंl

  • लाइव देख रही यूजर्स भी  लाइव ज्वाइन करने के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं।

  • इंस्टाग्राम लाइव को बंद करने के लिए ऊपर दिए गए क्रॉस  ऑप्शन को दबाना होगा।

इंस्टाग्राम लाइट कैसे चलाते हैं?

  • यह इंस्टाग्राम का लाइट वर्जन हैl  इस ऐप का साइज इंस्टाग्राम एप से कम है और इस ऐप में इंस्टाग्राम जैसी कई   फीचर देखने को  मिलते हैl 

  • इंस्टाग्राम लाइट यूज करने के लिए इंस्टाग्राम लाइट एप्लीकेशन डाउनलोड करनी होगी। इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से इंस्टाग्राम लाइट एप डाउनलोड करना होगाl 

    

  •  इंस्टाग्राम लाइट एप्लीकेशन में भी आप अपनी आईडी मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी से बना सकते हैं।

गूगल पर इंस्टाग्राम कैसे चलाएं?

यदि आप इंस्टाग्राम एप्लीकेशन बिना इंस्टॉल किए इंस्टाग्राम चलाना चाहते हैं तो आप गूगल पर इंस्टाग्राम की वेबसाइट पर जाकर इसके फीचर्स यूज कर सकते हैं। 

  

  •  इंस्टाग्राम की साइट पर आने के बाद आपको  अपनी इंस्टाग्राम  यूजर आईडी और पासवर्ड से वेबसाइट पर लॉगइन करना होगा ।

  •    यदि आप पुराने यूजर है तो आप अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करके इंस्टाग्राम चला सकते हैं।

  •    यदि आप नए यूजर है और नया अकाउंट क्रिएट करना चाहते हैं तो आप साइन अप वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। 

  • अब अगले पेज पर अकाउंट क्रिएट करने के लिए मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी, आपका पूरा नाम, पासवर्ड आदि जानकारी देकर क्रिएट अकाउंट पर क्लिक करें।

  • इस प्रकार आपने अपनी इंस्टाग्राम आईडी बना ली है।

  • गूगल पर इंस्टाग्राम इस्तेमाल करने पर आपको कुछ ही फीचर्स इस्तेमाल करने को मिलते हैं।

  •  इसमें हम दूसरे इंस्टाग्राम यूजर्स द्वारा पोस्ट की गई फोटो, वीडियो व रील देख तो सकते हैं परंतु क्रिएट नहीं कर सकते। 

जियो फोन में इंस्टाग्राम कैसे चलाते हैं?

        

जियो फोन में इंस्टाग्राम को केवल वेब ब्राउज़र पर जाकर ही चलाया जा सकता है। 

  1.  इसके लिए आपको अपने वेब ब्राउजर पर जाना होगा और उसके सर्च बॉक्स में instagram.com सर्च करना होगा।

  2.  सर्च करते ही सबसे पहला लिंक  इंस्टाग्राम का ऑफिशियल लिंक होगा उस पर क्लिक करें।

  3.  अब आपको लॉग इन या साइन अप करने के लिए ऐसा पेज देखने को मिलेगा :- 

  • यदि आपने इंस्टाग्राम पर अपना अकाउंट बनाया हुआ है तो आप या तो फेसबुक या फिर फोन नंबर व ईमेल आईडी से अपना अकाउंट लॉगइन कर सकते हैं।

  • यदि आप नए यूजर है और अकाउंट क्रिएट करना चाहते हैं तो 

  • साइन अप पर क्लिक करें  और मांगी गई जानकारी जैसे कि मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी, पासवर्ड,कंफर्म पासवर्ड, आपका पूरा नाम आदि डालकर साइन अप ऑप्शन पर क्लिक करें।

  • अब आपके मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर एक कोड आएगा जिसे भरकर आप अपने अकाउंट को कंफर्म कर सकते हैं।

  • आपने अपना इंस्टाग्राम का अकाउंट सफलतापूर्वक बना दिया है। 

जियो फोन में वेब ब्राउज़र द्वारा लॉगिन करके आप इंस्टाग्राम के ज्यादातर फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें कुछ फीचर जोकि इंस्टाग्राम एप पर उपलब्ध है वह आप नहीं देख पाएंगे जैसे कि वीडियो बनाना रील बनाना आदि। 

लैपटॉप में इंस्टाग्राम कैसे चलाते हैं?

इंस्टाग्राम को लैपटॉप में कई तरीकों से चलाया जा सकता है जैसे कि वेब ब्राउज़र के द्वारा, PC में डाउनलोड करके या फिर क्रोम से इंस्टाग्राम की extension ऐड करके। चलिए एक-एक करके समझते हैं इन तरीकों को।

  •  वेब ब्राउज़र से  लैपटॉप में इंस्टाग्राम चलाएं

यदि आप में ब्राउज़र से लैपटॉप में इंस्टाग्राम चलाना चाहते हैं तो आपको अपने वेब ब्राउज़र पे जाकर उसके सर्च बॉक्स में instagram.com सर्च करना होगा। 

  •  यदि आप पुराने यूजर है तो आप अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करके इंस्टाग्राम चला सकते हैं।

  •  यदि आप नए यूजर है और नया अकाउंट क्रिएट करना चाहते हैं तो आप साइन अप वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। अब अगले पेज पर अकाउंट क्रिएट करने के लिए मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी, आपका पूरा नाम, पासवर्ड आदि जानकारी देकर क्रिएट अकाउंट पर क्लिक करें।  अब आप अपने इंस्टाग्राम के यूजरनेम और पासवर्ड के द्वारा इंस्टाग्राम यूज कर सकते हैं।

       

  ब्राउज़र के द्वारा इंस्टाग्राम चलाने से आप इंस्टाग्राम के कई फीचर्स इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। 

  •  लैपटॉप में इंस्टाग्राम एप डाउनलोड करके चलाएं

लैपटॉप मे इंस्टाग्राम एप डाउनलोड करने के लिए हमें थर्ड पार्टी ऐप की सहायता लेनी होगी। 

  1.  सबसे पहले तो हमें अपने लैपटॉप में bluestacks नाम की एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा।

  2.  Bluestacks एप डाउनलोड करने के बाद इसमें गूगल प्ले स्टोर खोलिए उसकी सर्च बॉक्स में इंस्टाग्राम सर्च करके डाउनलोड करें। 

  1.  इंस्टाग्राम डाउनलोड होते ही आप अपनी इंस्टाग्राम की आईडी को कनेक्ट करें और इंस्टाग्राम को मोबाइल एप की तरह इस्तेमाल करें।

  •  क्रोम से इंस्टाग्राम की एक्सटेंशन ऐड करके चलाएं

  1.  सबसे पहले आपको chrome web store पर जाकर web for instagram की एक्सटेंशन इंस्टॉल करें। या नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके एक्सटेंशन को इंस्टॉल करें। 

                              Web for Instagram™

  1.  अब आपको एक्सटेंशन के सामने add to chrome का ऑप्शन मिलेगा। 

  1.  जैसे ही आप add to chrome पर क्लिक करेंगे आपको एकpop up  दिखाई देगा। इसमें ऐड एक्सटेंशन पर क्लिक करें।

 

  1.  अभी अटेंशन आपके ग्रुप पर ऐड हो गया है। अब आप क्रोम के कॉर्नर पर इस एक्सटेंशन पर क्लिक करके इंस्टाग्राम को यूज कर सकते हैं। 

Leave a Comment