Tata Tiago इलेक्ट्रिक कार
प्राइस, फोटो, फीचर्स और माइलेज
टाटा टियागो इलेक्ट्रिक कार फोटो :
टाटा टियागो इलेक्ट्रिक कार देश में कार बनाने वाली सबसे दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स भारत में सबसे सस्ती
इलेक्ट्रिक कार लेकर आ रही है भारतीय कार बाजार के लिए टाटा अपनी इलेक्ट्रिक पेशकश tiago evके नाम से कार मार्केट में उतारने जा रही है इससे पहले भी टाटा की कई कारों को लोग पसंद करते हैं इसकी बाजार में भारी डिमांड हमेशा बनी रहती है बताया जा रहा है लॉन्च होने के बाद यह कार देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार होगी |
ग्लोबल डेब्यू :
वाहन निर्माता कंपनी ने आधिकारिक तौर पर कहां है कि टाटा टियागो ev 28 सितंबर को भारत में अपना ग्लोबल डेब्यु करेगी | लेटेस्ट अपडेट टाटा ने Tiago ev की प्राइस में इजाफा किया है जिसके चलते यह कार ₹20,000 महंगी हो गई है टाटा टियागो ev की डिलीवरी शुरू कर दी है |
Tata Tiago ev पर लेटेस्ट अपडेट :
प्राइस :
टाटा tiago ev की कीमत 8.69 लाख रुपए से शुरू होती है और 11.99 लाख रुपए ( एक्स -शोरूम) तक जाती है |
वेरिएंट :
टाटा टियागो इलेक्ट्रिक चार वेरिएंट XE ,XT ,XZ+ और XZ+लक्स में उपलब्ध है |
सीटिंग कैपेसिटी:
यह एक 5 सीटर कार है जिसमें केवल 5 पैसेंजर ही बैठ सकते हैं |
सेफ्टी फीचर :
पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें ड्यूल फ्रंट एयर बैग, एबीएस के साथी बीडी ब्रेक, कंट्रोल टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और रियर व्यू कैमरा फीचर दिए गए हैं |
चार्जिंग :
टाटा टियागो इलेक्ट्रिक 4 चार्जिंग ऑप्शन 15a सॉकेट चार्जर 7.2 किलोवाट एसी चार्ज ,3.3 किलोवाट एसी चार्जर और डीसीईटी फास्ट चार्जर सपोर्ट करती है। यह कार 7 पॉइंट 2 किलोवाट एसी चार्ज के जरिए 3.5 घंटे में फुल चार्ज होती है डीसी फास्ट चार्ज के जरिए इसे 10 से 80 परसेंट चार्ज होने में तब 1 मिनट लगते हैं।
बैटरी पैक व रेंज :
न्यू टाटा टियागो इलेक्ट्रिक कार में दो बैटरी पैक ऑप्शंस 19.2 किलोवाट और 24 किलोवाट आवर दिए गए हैं इलेक्ट्रिक मोटर इन बैटरी पैक के साथ 61 ps /104 nm और 75ps /114nm का आउटपुट देती है। इलेक्ट्रिक कार 19.2 किलोवाट आवर बैटरी पैक के साथ 250 किलोमीटर की रेंज तय करती है जबकि 24 किलोवाटआवर बैटरी के साथ 315 किलोमीटर तक की रेंज देती है |
फीचर:
टाटा टियागो इलेक्ट्रिक कार में एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट करने वाला करने वाला 7 इंच टच स्क्रीन, इन्फोटेनमेंट सिस्टम साउंड सिस्टम ऑटो एसी फोल्डेबल ओआरवीएम ,, रेन सेंसिंग वाइपर और स्टेरिंग -माउंटेन कंट्रोल जैसे फीचर्स भी मिलते हैं | इसके अलावा इसमें क्रूज कंट्रोल और रीजेनरेटिव ब्रेकिंग जैसे फीचर्स भी मिलते हैं |
कंपैरिजन:
टाटा टियागो इलेक्ट्रिक कार का सीधे तौर पर मुकाबला किसी भी कार्य से नहीं है लेकिन यह सिट्रोएन C3 इलेक्ट्रिक के मुकाबले एक अफोर्डेबल ऑप्शंस जरूर साबित होगा |
टाटा टियागो इलेक्ट्रिक कार प्राइस :
टाटा टियागो इलेक्ट्रिक कार की प्राइस8.69 लाख से शुरू कर 11.99 लाख तक जाती है टाटा टियागो इलेक्ट्रिक कार के कुल 7 वेरिएंट्स मैं उपलब्ध है |
इलेक्ट्रिक वर्जन
Tiago EV एक्सई बेस ₹8.69 लाख * ऑटोमेटिक ,इलेक्ट्रिक
Tiago EV एक्सटी बेस ₹9.29लाख * ऑटोमेटिक ,इलेक्ट्रिक
Tiago EV एक्सटी ₹10.19लाख * ऑटोमेटिक ,इलेक्ट्रिक
Tiago EVईवी एक्सजेड प्लस ₹10.99लाख * ऑटोमेटिक ,इलेक्ट्रिक
Tiago EV एक्सजेडप्लस फास्ट चार्ज ₹11.49लाख * ऑटोमेटिक ,इलेक्ट्रिक
Tiago EV एक्सजेडप्लस टच लक्ष फास्टचार्ज ₹11.99लाख * ऑटोमेटिक ,इलेक्ट्रिक
Tiago EV एक्सजेडप्लस टच लक्ष ₹11.49लाख * ऑटोमेटिक ,इलेक्ट्रिक
टाटा टियागो ईवी की खूबियां और कमियां :
खूबियां :
● इसमें फन टू ड्राइव के लिए स्पोर्ट ड्राइव दिया गया है |
● फीचर लोडेड टच स्क्रीन, क्लाइमेट कंट्रोल, बूट स्पेस से कोई समझौता नहीं किया गया है|
● सबसे ज्यादा अफॉर्डेबल इलेक्ट्रिक कार जिसे आप आसानी से खरीद सकते हैं|
कमियां :
● रीजेनरेशन थोड़ा दमदार होना चाहिए था |
● बैटरी छोटी बैटरी पैक का ऑप्शन नहीं लगता ज्यादा प्रैक्टिकल
● रियल एडजेस्टेबल हेड्रेस्ट हेड ब्रेस्ट रेस्ट रेस्ट जैसे टीचर्स की कमी
टाटा टियागो ईवी के मुख्य फीचर्स :
एयर कंडीशन
पावर विंडो फ्रंट
पावर स्टेरिंग
एंटी लॉक एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम
ड्राइवर एयरबैग
पैसेंजर एयरबैग
ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल
फॉग लाइट -फ्रंट
टाटा टियागो ईवी के मुख्य स्पेसिफिकेशन
बॉडी टाइप हैचबैक
बूट स्पेस (लीटर) 240
रेंज 315
बैटरी कैपेसिटी 24 km/h
चार्ज टाइम 3.6h
सीटिंग कैपेसिटी 5
अधिकतम पावर( बीएचपी@ आरपीएम) 73.75bhp
अधिकतम टॉर्क ( एनएम @ आरपीएम ) 114nm
टाटा टियागो ईवी की ऑन- रोड प्राइस क्या है ?
दिल्ली में टियागो ईवी की ऑन- रोड प्राइस 9,05,345 से शुरू होती है| इसमें आरटीओ चार्ज और इंश्योरेंस चार्ज भी शामिल है |
केरला में टियागो ईवी की कीमत11.79 लाख रुपए (एक्स- शोरूम) तक जाती है |
टाटा टियागो ईवी की माइलेज क्या है ?
टाटा टियागो ईवी की माइलेज 250 km on full charge
टाटा टियागो ईवी कलर्स
टाटा टियागो ईवी 5 अलग-अलग रंगों में उपलब्ध है |
❖ कल मिस्ट ट्रॉपिकल मिस्ट
❖ सिग्नेचर टील ब्लू
❖ डेटोना ग्रे
❖ प्रिंस टाइन वाइट
❖ मिडनाइट पल्म